Menu

पीएमएसएस

प्रधानमंत्री की छात्रवृत्ति स्कीम (पीएमएसएस)

प्रस्तावना

'प्रधानमंत्री' की छात्रवृत्ति स्कीम (पीएमएसएस)' सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बल और रेलवे सुरक्षा बल के दिवंगत/भूतपूर्व कार्मिकों की विधवाओं और वार्डों के लिए तकनीकी और स्नातकोतर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है । इस स्कीम का वित्तपोषण प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय रक्षा निधि से किया जाता है । छात्रवृत्ति विभिन्न तकनीकी संस्थाओं (मेडिकल, डेंटल, वेटेरिनरी, इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए और एआईसीटीई/यूजीसी अनुमोदन वाले अन्य समतुल्य तकनीकी संस्थाओं) पर शिक्षा हेतु उपलब्ध है । .

इस स्कीम को वर्ष 2006 में आरंभ किया गया था । इस स्कीम के तहत प्रतिवर्ष पाँच हजार पाँच सौ (5500) छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं । छात्रवृत्ति की धनराशि प्रति माह लड़कों के लिए 2,000 रू. और लड़कियों के लिए 2,250 रू. है और इसका प्रतिवर्ष भुगतान किया जाता है । इसे वित्त वर्ष 2019-20 से प्रतिमाह लड़कों के लिए 2,500 रू. और लड़कियों के लिए 3,000 रू तक बढ़ा दी गई है । भुगतान चयनित छात्रों के बैंक खाते में ईसीएस के माध्यम से किया जाता है । अकादमिक वर्ष 2016-17 से इस स्कीम को आफ लाईन मोड से ऑनलाईन मोड में परिवर्तित किया गया है ।

लाभार्थियों की संख्या और वितरित धनराशि

पीएमएसएस की मौजूदा नीति के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2015-16 से योग्यता सूची में कुल 5500 छात्रों का चयन किया जाना है (छात्र और छात्राओं प्रत्येक के लिए 2750) । पिछले छह शैक्षणिक वर्षों के दौरान पीएमएसएस की योग्यता सूची के अनुसार चयनित छात्रों की संख्या निम्नानुसार है:-

शैक्षणिक वर्ष वित्तीय वर्ष प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या (ताजा मामले) योग्य पाए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या ताजा मामले (मेरिट सूची) नवीनीकरण मामले वास्तव में छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या (नवीकरण मामलों सहित) कुल वितरित राशि (रुपयों में)
छात्र छात्राये
2015-16 2016-17 6063 5823 5500 5573 5581 5492 28,57,18,211
2016-17 2017-18 5683 5348 5242 6068 5598 5712 29,15,58,030
2017-18 2018-19 5957 5600 5452 7798 6636 6614 34,21,96,840
2018-19 2019-20 5449 5028 5028 9260 7046 7242 40,15,87,204
2019-20 2020-21 5923 5611 5500 5128 5185 5443 35,29,71,626
2020-21 2021-22 5885 5552 5489 10464 8061 7892 53,23,59,623

अधिक जानकारी के लिए

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी) इस योजना का प्रबंधन करता है । योग्यता के मापदंड, करवाए जाने वाले कोर्स, प्राथमिकता प्राप्त श्रेणियों के बारे में और अधिक जानने के लिए छात्र केएसबी की वेबसाइट http://ksb.gov.in/ पर जा सकते हैं तथा ऑनलाईन आवेदन करने के लिए वे केएसबी वेबसाइट के होरिजोंटल मेनू बार में 'पीएमएसएस' दबाकर कर सकते हैं । http://ksb.gov.in/
नए पीएमएसएस आवेदन के लिए यहां दबाएं
पीएमएसएस ऐप्लीकेशन के नवीकरण के लिए यहां दबाएं