Menu

पुनर्वास महानिदेशालय

पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर), रक्षा मंत्रालय, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग (डीईएसडब्ल्यू) का एक संबद्ध कार्यालय है जो सेवानिवृत्ति-पूर्व और उसके पश्चात प्रशिक्षण का आयोजन करके एवं पुन:रोजगार तथा स्वरोजगार के माध्यम की सुविधा प्रदान कर भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के पुनर्वास को सुकर बनाता है। शुरुआत में डीजीआर का गठन एजी शाखा सेना मुख्यालय के अंतर्गत किया गया था, 1968 में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी), राज्य सैनिक बोर्ड (आरएसबी) और जिला सैनिक बोर्ड (जेडएसबी) पुनर्वास निदेशालय के भाग बन गए थे और एक लेफ्टीनेंट जनरल रैंक अधिकारी को हेड बनाकर इसे पुनर्वास महानिदेशालय के रूप में अपग्रेड कर दिया गया था। वर्ष 2004 में डीजीआर भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय का संबद्ध कार्यालय बन गया था। वर्ष 2009 में केएसबी के विभाजन के बाद डीजीआर में मात्र पांच निदेशालय पुनर्वास जोन (डीआरजेड) रखे गए हैं जो सेना के निम्नलिखित कमान मुख्यालयों में स्थित हैं:-

(क). उत्तरी कमांड, ऊधमपुर
(ख). दक्षिणी कमांड, पुणे
(ग). मध्य कमांड, लखनऊ
(घ). पश्चिमी कमांड, चंडीमंदिर
(ड.). पूर्वी कमांड, कोलकाता


ईएसएम का पुनर्वास निम्नलिखित के माध्यम से किए जाने की मांग की गई हैः-

(क) भूतपूर्व सैनिकों को नए कार्यों/ नौकरियों के लिए तैयार करने का प्रशिक्षण देकर और उन्हें पुनः रोजगार खोजने के सहायता देकर उनके कौशल को अद्यतन करना।

(ख) सरकारी/ अर्धसरकारी/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के सतत प्रयास।

(ग) कॉरपोरेट क्षेत्र में ईएसएम के पुनः रोजगार को सुकर बनाने के लिए सक्रिय कार्रवाई।

(घ) स्वरोजगार हेतु निम्नलिखित स्कीमों के माध्यम से नौकरियां उपलब्ध कराना –

(i) भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) कोयला लदान एवं परिवहन स्कीम
(ii) विधवाओं और निःशक्त ईएसएम के लिए कोयला टिप्पर अटैचमेंट
(iii) सुरक्षा एजेंसी स्कीम
(iv) तकनीकी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्कीम
(v) 8% कोटा स्कीम के अंतर्गत तेल उत्पाद एजेंसियों के आबंटन हेतु पात्रता प्रमाण पत्र जारी करना
(vi) कंपनी स्वामित्व कंपनी संचालित (सीओसीओ) आउटलेट्स का प्रबंधन
(vii) मदरडेयरी मिल्क बूथों और फल एवं सब्जी (सफल) दुकानों का आबंटन
(viii) एनसीआर में ईएसएम (अधिकारियों) द्वारा सीएनजी स्टेशन का प्रबंधन
(ix) नियमित एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के आबंटन हेतु पात्रता प्रमाण पत्र जारी करना
(x) रिटेल आउटलेट (पेट्रोल और डीजल) के आबंटन हेतु पात्रता प्रमाण पत्र जारी करना


टिप्पणीः कृपया अधिक विवरण के लिए डीजीआर वेबसाइट: https://dgrindia.gov.in/का अवलोकन करें